Profil organizatorja
Lok Pahal
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु वर्ष 2024 में 5 फरवरी को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं को सालाना 12000 रुपए यानि हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि वह अपनी जरूरतें पूर्ण कर सकें। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी महतारी वंदन योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की विधवा, विवाहित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को काफी फायदा पहुंच रहा है। अब तक इस योजना से जुड़ी दो किश्तें सरकार द्वारा जारी की गई हैं, जिसने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त बनाया है।
0
times ta uporabnik je doniral za zbiranje sredstev
Pridružil se je
3 July 2024
Ime in priimek
Lok Pahal